टीवीएस रोनिन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह अपने तरह की एक अलग बाइक है जो किसी भी सेगमेंट में नहीं आती है। टीवीएस रोनिन 225 को एक आकर्षक डिजाईन व कई आधुनिक फीचर्स के साथ लाया गया है, इसके साथ ही इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.71 लाख रुपये तक जाती है।
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2022/tvs-ronin-launched-price-rs-1-49-lakh-features-engine-details-022169.html
#TVSRonin #Ronin225 #TVS